कामरेड सीताराम येचुरी को सर्वदलीय स्मरणाजली

 

बस्ती।
30सितंबर।मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के आवाहन पर प्रेस क्लब भवन में पार्टी के महासचिव ,जे एन यू के पूर्व अध्यक्ष ,सर्वश्रेष्ठ सांसद से पुरस्कृत

रहे कामरेड सीताराम येचुरी को स्मृति सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि दिया गया।
 स्मृति सभा में तीनो प्रमुख बाम दल सहित इंडिया गठबंधन के सहयोगी दलों कांग्रेस,समाजवादी पार्टी ,विभिन्न सामाजिक संगठनों,किसान संगठन ,ट्रेड यूनियनों ,साहित्य के क्षेत्र से जुड़े  लोग बड़ी संख्या में शामिल हो कर कामरेड सीताराम येचुरी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया।
    स्मृति सभा में वक्ताओं ने कामरेड सीताराम के निधन को आज के राजनैतिक परिवेश में धर्मनिरपेक्ष जनतांत्रिक आंदोलन  की क्षति बताते हुए उनके रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।
     स्मृति सभा में माकपा के राज्य सचिव मंडल के सदस्य कामरेड सीताराम येचुरी के जीवन से संबंधित संघर्षों,  माकपा,बाम मोर्चे तथा धर्मनिरपेक्ष जनतांत्रिक गठबंधन के निर्माण में उनके योगदान का जिक्र किया।
    कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष ज्ञानेंद्र पांडे ,देवेंद्र श्रीवास्तव, साधू शरण आर्या सहित साहित्यकार अष्टभुजा शुक्ल,प्रगति शील लेखक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष डा.रघुवंश मणि,कुलदीप शुक्ल ,समाजवादी पार्टी के दयाशंकर मिश्र ,समाज वादी मूल्यों में आस्थावान कौशल पांडे,ट्रेड यूनियन नेता के के श्रीवास्तव,व्यापार मंडल के महामंत्री सूर्य कुमार शुक्ल, दलित राजनीति के नेता उदयभान, जानकी प्रसाद सहित सीपीआई माले के कामरेड राम लौट,सीपीआई के जिला सचिव कामरेड अशर्फी लाल,शिक्षा मित्र संघ के वीरेंद्र शुक्ल,प्रवीण श्रीवास्तव, यूपीएमएसआरए के राकेश उपाध्याय ,रंजीत श्रीवास्तव,सुनील कुमार श्रीवास्तव,रणदीप माथुर,राम कृष्ण पांडे,अमित,राज बहादुर निषाद,विफई,गंगा राम, राम अचल निषाद, केशव राम, नरसिंह भारद्वाज,ध्रुव चंद,नीलू,सोनी,सुजीत चौधरी,अखिल कुमार यादव ,शिव चरण निषाद,अनिता,नीलम अजय गौतम , भगत, सुमेरे, श्यामू, अनिता,पूनम,लक्ष्मी पांडे,रामू जैसवाल आदि दर्जनों साथियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर सभा को संबोधित किया।
    स्मृति सभा के अध्यक्ष मंडल में शेष मणि ,रघुवंश मणि,देवेंद्र श्रीवास्तव ,ज्ञानेंद्र पांडे शामिल रहे। कामरेड के के तिवारी ने संचालन किया.
    

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form