वनकटी नगर में सफाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण संपन्न

 बस्ती


शरीर माध्यम खलू धर्म साधन् अर्थात स्वस्थ शरीर ही स्वस्थ्य नागरिक  की पहचान है.इसी निमित वनकटी बाजार नगर क्षेत्र में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम के तहत चंद्र नगर वार्ड में सफाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया.

इस स्वस्थ्य शिविर की सर्वत्र सराहना हो रही हैं.भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अरविंद पाल  स्कारत्मक प्रयासों को सराहना मिल मिल रही है नगर परिषद का स्टाफ और अनुभवी डाक्टरों की टीम से ने सबका स्नेहिल व्यवहार और परीक्षण को सार्थक आयाम मिल रहा है .

नगर पंचायताघ्यक्ष और बीजेपी श्री अरविंद पाल ने कहा सफाई कर्मी का काम जोखिम भरा  होता है. हमारे मुहल्लो और गांव गढ़ी की साफ सफाई की चिंता  वे करते हैं , हमें उनकी चिंता उनका मनोबल बढ़ा करते रहना चाहिए.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form