अपराधिक पृष्ठ भूमि के युवा अब अधिवक्ता नही बनाएंगे.बार कौंसिल ने जारी की गाइड लाईन

नई दिल्ली

लॉ करने की सोच रहे हैं या एलएलबी, एलएलएम जैसे किसी कोर्स में एडमिशन ले चुके हैं, तो जरा ठहरिए। ये खबर पूरी पढ़ना आपके लिए बेहद जरूरी है। क्योंकि बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने भारत में लॉ एजुकेशन के लिए कुए नए नियम लागू किए हैं। ये नियम इतने सख्त हैं, कि आपकी एक भी चूक आपकी लॉ की डिग्री छीनी जा सकती वीहै.
लॉ करने की सोच रहे हैं या एलएलबी, एलएलएम जैसे किसी कोर्स में एडमिशन ले चुके हैं, तो जरा ठहरिए। ये खबर पूरी पढ़ना आपके लिए बेहद जरूरी है। क्योंकि बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने भारत में लॉ एजुकेशन के लिए कुए नए नियम लागू किए हैं। ये नियम इतने सख्त हैं, कि आपकी एक भी चूक आपकी लॉ की डिग्री छीन सकती है। फिर चाहे आपने पूरी पढ़ाई बड़ी ईमानदारी के साथ ही क्यों न की हो। क्या हैं बीसीआई के वो 4 नियम, समझ लें।
बार काउंसिल द्वारा जारी नोटिफिकेशन में जो सबसे बड़ी बात कही गई है, वो है आपराधिक पृष्ठभूमि को लेकर। BCI ने लॉ स्टूडेंट्स के लिए क्रिमिनल बैकग्राउंड चेक अनिवार्य कर दिया है। छात्रों को ये बताना पड़ेगा कि कभी भी उनकी किसी भी तरह आपराधिक मामले में संलिप्तता रही है या नहीं। किसी भी तरह के एफआईआर से लेकर जुर्म साबित होने, हिरासत, गिरफ्तारी या रिहाई तक की जानकारी देनी होगी।

अगर आप ऐसा करने में असफल होते हैं, तो आपके खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। यहां तक कि आपकी डिग्री भी रोक ली जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form