रिटायर्ड टीचर के घर असलहा फैक्ट्री?

 बक्सर। बिहार




स्कूल में आने वाले बच्चों को नेकी का पाठ पढाने वाले टीचर रिटायर होने के बाद अवैध रूप से गन बनाने के धंधे में लिप्त हो गए। पुलिस ने छापा मार कार्यवाही करते हुए रिटायर्ड शिक्षक के घर चल रहे मिनी गन बनाने के कारखाने का पर्दाफाश करते हुए भारी मात्रा में अर्ध निर्मित हथियार बरामद किए हैं। पुलिस ने इस सिलसिले में रिटायर्ड टीचर समेत 7 लोगों को अरेस्ट किया है।   

 रविवार को पुलिस अधीक्षक की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि रिटायर्ड टीचर वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव के घर में मिनी गन फैक्ट्री चलाई जा रही है। मुखबिर से मिली इस सूचना की सच्चाई जानने के लिए डुमरा डीएसपी आफक अख्तर अंसारी के नेतृत्व में गठित की गई टीम द्वारा जब मौके पर पहुंच कर छापामार कार्यवाही की गई तो वहां पर मिनी गन बनाने का कारखाना चला मिला। पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए रिटायर्ड टीचर वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव समेत 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का मानना है कि फैक्ट्री चलाने के कारोबार से कई अन्य लोग भी जुड़े हुए हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापा मार कार्यवाही की जा रही है। 

 पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि गिरफ्तार किए गए रिटायर्ड टीचर के अलावा सीतामढ़ी का रहने वाला पिंटू शाह और मुंगेर के रहने वाले मोहम्मद आजाद, मोहम्मद मोनू, मोहम्मद अब्दुल, मोहम्मद राजू और मोहम्मद इमरान शामिल है। पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि घर के भीतर चल रहे कारखाने से 36 पिस्टल टाइगर प्ले, 35 पीस कार्क रड, बैरल 33 पीस, बट 20 पीस, तीन ड्रिल मशीन, एक लेंथ मशीन, एक ग्राइंडर तथा तीन मोबाइल पुलिस द्वारा जप्त किए गए हैं.


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form