पुलिस परीक्षा में अभ्यर्थी गिरफ्तार,बस्ती में भी एक fir


जौनपुर।
जोनपुर में परीक्षार्थी गिरफ्तार

 जिले के थाना लाइनबाजार पुलिस द्वारा बायोमैट्रिक जांच में पुलिस परीक्षा में जन्म तिथि कम दर्शाने वाला अभ्यर्थी को गिरफ्तार कर लिया।  अपर पुलिस अधीक्षक नगर ने बताया कि  लाइन बाजार के निरीक्षक विनय प्रकाश सिंह केन्द्र प्रभारी पुलिस तिलकधारी इण्टर कालेज   द्वारा   तिलकधारी इण्टर कालेज ब्लाक ए से अभय मद्धेशिया पुत्र राजेश कुमार निवासी वार्ड नं0 3 जमीन दुर्गा, थाना चिरैयाकोट जनपद मऊ उम्र करीब 18 वर्ष 6 माह परीक्षा फार्म भरते समय अपनी उम्र 17 वर्ष 6 माह के स्थान पर 18 वर्ष दर्शाया गया था। जिसे परीक्षा देने के दौरान चेकिंग में गिरफ्तार किया गया है। जिसके विरूध्द थाना लाइन बाजार पर   विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form