बस्ती में महिलाओं की पीठ ठोकने वाला गिरोह सक्रिय,कोतवाली पुलिस चुप!

 

बस्ती

कथित मनचले की काल्पनिक इमेज

बताते हैं कि प्रातः काल का टहलना स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभदायक है चाहे स्त्री हो, पुरुष हो या बच्चा परंतु जब टहलना घातक बनने लगे तब आखिर क्या करेगा कोई.

 अपराधी नए-नए अपराग कारित करने का उपाय ढूंढता रहता है इसे मानसिक विकृति कहा जाए या उसका पेशेवर अपराध.

 अपराध की प्रवृति की व्याख्या सरकार ही तय करेगी ,लेकिन जिस तरह से कथित अपराधियों द्वारा प्रातः काल युवा महिलाओं के टहलते  समय उनको परेशान किया जा रहा है बस्ती में यह लगभग अनोखी घटना है .होता यह है कि महिलाएं अपने घर से अकेली निकलती हैं कंपनी बाग से लेकर के अमहट तक उनका भ्रमण  होता है. सबसे सुरक्षित और निरापद मार्ग और स्थान समझ करके माताएं बहने इससे  में शामिल होती हैं.  पुरुष भी चलते हैं महिलाएं भी चलती हैं, लेकिन एक मनोवृति ऐसी हो गई है जिसको लेकर के एक युवा अपने मानसिक बदचलन का शिकार हो गया है.

 होता यह है कि महिला जब कंपनी बाग से आगे बढ़ती है तो किसी को एकांत में  पाकर उसके पीठ पर जोर से मुक्का मार के भाग जाता है. यह घटनाएं प्राय एक दिन छोड़कर के नियमित हो रही है.

 कल अर्थात 30 अगस्त को प्रातः काल 5 से 5.10 के बीच में कुछ महिलाएं व्यक्तिगत रूप से कंपनी बाग से आरकेबीके पेट्रोल पंप की ओर टहल रही थी ,इतने में एक मनचला आता है एक महिला को अकेला पाकर के उसके पीठ पर एक घूसा जमा कर चला जाता है. यह घटनाएं प्राय :होती है .कल महिला ने हिम्मत दिखाई उसने जब उसके पीठ पर घोंस लगाया तुरंत उसने उसको पकड़ लिया और पकड़ने की गति इतनी तेज की वह लड़खड़ा करके मोटरसाइकिल छोड़ दिया और महिलाओं ने दोचार और आ गए जिन्होंने उसका हाथ पकड़ लिया फिर पकड़ो पकड़ो पकड़ो की बात होने के बाद वह मनचला उसे महिला को जोर से दो-तीन झापड़ लगा करके भाग जाता है और मोटरसाइकिल छूट जाती है 112  धूल बुताने आती है up 51 03878नंबर की मोटरसाइकिल जो छोड़  कर भगा था   लेकर के चली जाती है . अन्य महिलाए बताती है कि भैया गाड़ी वाले को छोड़िए गाना तो कुछ महिलाएं बताती है यह कर्म तो मेरे साथ भी हुआ था मेरे साथ भी हुआ था 4. 6 महिलाओं ने कहा है हैं कि हम लोगों के साथ बराबर होता रहता है संकोच के नाते हम लोग नहीं कहते थे लेकिन इस महिला ने हिम्मत दिखाई और पुलिस का काम है कुछ मोटरसाइकिल धारक का पता लगाकर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें अन्यथा इस तरह का अपराध हमेशा लोग कार्य करते रहेंगे और महिलाओं का बाहर निकलने दो घर हो जाएगा.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form