जौनपुर।
जिले भर में रक्षाबंधन पर मिठाइयों का बाजार सजा है। लेकिन इसमें कितने जगहों पर मिलावटी मिठाइयों की भरमार है उसका अंदाजा कोई नहीं लगा सकता है।जिम्मेदार कभी कभी इन दुकानों से मिठाइयों का सेम्पल लेकर जांच करते हैं लेकिन फिर भूल जाते हैं कि बाजार में वास्तव में नकली या असली मिठाईयां बिक रही हैं।
अगर लोगों की माने तो इस समय आगामी पर्व के लिए बाजार में मिठाइयों की बिक्री तेज हो गई है लेकिन इसमें ज्यादातर मिठाइयों में मिलावट है।जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित होगा।विशेषज्ञों की माने तो इस तरह के मिठाइयों के अधिक सेवन से पेट खराब हो सकता है।पेट में दर्द,उल्टी सहित अन्य स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है। खाद्व विभाग नाम मात्र की कार्यवाही और सेम्पुल लेकर अपनी जेब भरने में लगा है।पहले पर्व के कई दिन पहले छापामर कर नमूने लिये जाते थे लेकिन अब खानापूर्ति भी तरीके से नहीं हो रही है इसका लाभ उठाकर दुकानदार मनमानी कर रहे है। जिम्मेदारो की नजर इधर भी पड़ती है या लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने के लिए इन मिठाइयों के दुकानदारों खुला छोड़ दिया जाता है ।