जलालपुर थाना के बरबसपुर कोडरी मार्ग पर सड़क से सटे गड्ढे में गिरकर साइकिल सवार एक युवक की मौत हो गयी। घटना की जानकारी होते ही परिजन मौके पर पहुंच गए।उनकी सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताते है कि इजरी गांव निवासी 41 वर्षीय दिनेश कुमार पुत्र लालबहादुर कोडरी में स्थित आरा मशीन पर काम करता था। दिनेश कुमार सोमवार की सुबह काम पर गया।
वहां से वह रात को वापस नही आया। मंगलवार की सुबह किसी राहगीर की नजर सड़क की पटरी के गड्ढे पड़ी।वहां अनिल कुमार अपनी साइकिल सहित मुह के बल गड्ढे में पड़ा था।उसका मुह पानी मे था।राहगीर के बताने पर लोग मौके पर गए तो देखा अनिल की मौत हो चुकी है।
मृतक के पिता सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। चर्चा है कि शायद किसी वाहन के धक्के से अनिल गड्ढे में चला गया होगा।मौत की जानकारी मिलने केबाद अनिल के परिजनों में कोहराम मच गया।