लाशों को कौए खाते रहे , पुलिस सीमा पार कराती रही
जौनपुर। जिले के मड़ियाहू कोतवाली क्षेत्र के जोगापुर गांव किशुनपुर सुदनीपुर माइनर में शुक्रवार की सुबह दो अज्ञात लाशें देखे जाने से और लाशों को कौवों द्वारा नोच कर खाता देखकर क्षेत्रीय लोगों भले ही सनसनी फैल गई हो। लेकिन पुलिस उसे अपनी सरहद पार कराने में ही व्यस्त रही। दोनों लाशें देखने के बाद प्रतीत हो रहा था कि हत्या कर नहर में बहा दिया गया हो या प्रेम प्रसंग के मामले को लेकर दोनों ने पानी में कूद कर अपनी जान दे दी हो जिस पर कौवे बैठकर नोच-नोच दोनों लाशों को खा रहे थे। सुबह शारदा सहायक खंड 39 से निकली किशनपुर सुदनीपुर माइनर में दो अज्ञात लाशें क्षत विक्षत रूप लेते हुए बह रही थी, जिसमें एक लाश युवती की और दूसरी युवक की देखने से प्रतीत हो रहा था। दोनों लाश पानी में होने के कारण फूल गई थी।
लाशो पर कौवे बैठकर नोच-नोच कर खा रहे थे। लाश को देखकर ऐसा प्रतीत होता था कि दोनों की एक ही दिन एक ही साथ हत्या कर नहर में फेंक दिया गया हो या दोनों ने प्रेम प्रसंग के मामले को लेकर पानी में चलांग लगाकर जान दे दी हो।
लाश को सरहद पार कर रहे पुलिस कर्मियों को रोक दिया और खुद अपनी निगरानी में एक लाश को बाहर निकाल कर पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी करने में जुट गए। जिसकी ग्रामीणों में काफी चर्चा हो रही है।