प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी पोलैंड के दौरे पर हैं. पोलैंड के बाद अब पीएम मोदी 23 अगस्त को सीधे यूक्रेन जाएंगे. मगर यूक्रेन वह प्लेन से नहीं, बल्कि ट्रेन से जाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पोलैंड से यूक्रेन की यात्रा एक स्पेशल ट्रेन के जरिए करेंगे
चित्र साभार,न्यूज़ 18यह ट्रेन कोई आम ट्रेन नहीं है. इसे लग्जरी सुविधाओं और वर्ल्ड क्लास सर्विस के लिए जाना जाता है. इस स्पेशल ट्रेन को ट्रेन फोर्स वन के नाम से जाना जाता है. दिलचस्प है कि यूक्रेन की राजधानी कीव में 7 घंटे बिताने के लिए पीएम मोदी 20 घंटे तक ट्रेन फोर्स वन से सफर करेंगे.
पीएम मोदी पोलैंड से यूक्रेन की यात्रा ओवरनाइट यात्रा के तौर पर करेंगे. पोलैंड से यूक्रेन की राजधानी कीव की यात्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्पेशल ट्रेन से 20 घंटे में करेंगे. वह कीव में 7 घंटे तक बिताएंगे. मगर इसके लिए वह ट्रेन फोर्स वन से 20 घंटे का सफर करेंगे. अब सवाल यह है कि आखिर पीएम मोदी ने प्लेन नहीं, बल्कि ट्रेन सफर को ही क्यों चुना. तो इसका सीधा जवाब है रूस-यूक्रेन जंग. रूस के साथ युद्ध की वजह से यूक्रेन में एयरपोर्ट बंद हैं. यूक्रेन की सड़कें खतरनाक होने की वजह से मौजूदा वक्त में ट्रेन से यात्रा ही सुरक्षित मानी जाती है.
पीएम मोदी कब जा रहे यूक्रेन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 22 अगस्त को भारतीय समय के मुताबिक, देर शाम को स्पेशल ट्रेन से यूक्रेन की राजधानी कीव के लिए रवाना होंगे. पीएम मोदी करीब 7 घंटे यूक्रेन की राजधानी कीव में बिताएंगे. इस दौरान पीएम मोदी राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात करेंगे. इस दौरान उम्मीद की जा रही है कि भारत और यूक्रेन के बीच अहम रक्षा सौदों पर सिग्नेचर
होंगे.
मोदी से पहले कौन-कौन कर चुके हैं सफर
क्या पीएम मोदी ही केवल इस ट्रेन से यात्रा करने वाले इकलौते शख्स हैं? तो इसका जवाब है नहीं. पीएम मोदी से पहले भी दुनिया के कई दिग्गज यूक्रेन-रूस जंग में इस ट्रेन से सफर कर चुके हैं. पीएम मोदी से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन भी इस ट्रेन फोर्स वन से सफर कर चुके हैं. साल 2022 में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैको, जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज और इटली के तत्कालीन प्रधानमंत्री मारियो ड्रागी ने एक साथ इस स्पेशल ट्रेन फोर्स वन से सफर किया था. अब जानते हैं इस ट्रेन की खासियत को.
ट्रेन फोर्स वन की क्या है खासियत ?
मूल रूप से क्रीमिया में टूरिस्टों के लिए 2014 में बनी इस ट्रेन में एक सुंदर, आधुनिक इंटीरियर है, जो पहियों पर एक उच्च-स्तरीय होटल जैसा दिखता है. अगर सुविधाओं की बात करें तो अहम बैठकों के लिए एक बड़ी मेज, एक आलीशान सोफा और दीवार पर लगा टीवी शामिल हैं. सोने और आराम करने के लिए सोच-समझकर व्यवस्था तैयार की गई है. इसके अलावा, ट्रेन को अपने वीआईपी यात्रियों की सुरक्षा के लिए उन्नत सुरक्षा उपायों से मजबूत किया गया है. बख्तरबंद खिड़कियों से लेकर सुरक्षित संचार प्रणालियों तक, ट्रेन फोर्स
वन को सबसे चुनौतीपूर्ण परिदृश्यों को भी संभालने के लिए डिज़ाइन किया गया है. ट्रेन फोर्स वन निगरानी प्रणाली, एक सुरक्षित संचार नेटवर्क और सुरक्षा कर्मियों की एक समर्पित टीम से भी सुसज्जित है.