बस्ती
बस्ती
सत्येंद्र गेस्ट हाउस मालवीय रोड बस्ती के मालिक श्री जेयश सिंह मुन्ना के द्वितीय पुत्र श्री अनुज बहादुर सिंह कि कल सायं 7:00 बजे जलेबी गंज बाजार से बस्ती आते समय दुबोला के पास एक दुर्घटना में हृदय विधायक मृत्यु हो गई. श्री अनुज बहादुर की उम्र 23 वर्ष थी उच्च शिक्षा युक्त श्री अनुज होनहार और प्रगतिशील उद्यमी के साथ ही राष्ट्र वादी विचारधारा के संपन्न थे. मरवटीया गांव के मूल निवासी श्री अनुज बहादुर सिंह पुत्र श्री जय सिंह मुन्ना ने जलेबी गंज बाजार में टीवीएस की दुकान के नाम से प्रतिष्ठान चला रहे थे. कल उनकी घटना के बाद चौकी इंचार्ज डुबोला ने उन्हें घायल अवस्था में अपनी गाड़ी में बैठा कर अस्पताल तक पहुंचाया ,जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
श्री अनुज प्रताप सिंह अपने पिता के दूसरी संतान थे 23 वर्षीय श्री अनुज के हृदय विधायक घटना से संपूर्ण क्षेत्र में, परिजनों में शोक व्याप्त है. आज प्रातः कुआनो नदी के तट पर स्वर्गीय श्री अनुज की पार्थिव शरीर की क्रिया संपन्न हुई .
श्मशान घाट पर भारी भीड़ थी, श्रद्धांजलि देने वालों में प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष श्री उदय शंकर शुक्ला ,सामाजिक कार्यकर्ता श्री दिनेश पाल ,पत्रकार से हरि ओम प्रकाश ,सुभाष शुक्ल,मुन्ना सिंह,राजेंद्र तिवारी, भाजपा नेता अरविंद गोला, अरविंद श्रीवास्तव ,परमेश्वर पप्पू शुक्ला,सूर्य प्रकाश शुक्ल सहित अनेक लोगों ने वहां पहुंचकर श्री मुन्ना कोसांत्वना दी और ईश्वर से प्रार्थना की इस हृदय विधायक घटना से परिवार को लगे आघात से ईश्वर साहस और संबल प्रदान करें.