नई दिल्ली
सौजन्य से न्यूज 18दिल्ली पुलिस की छवि पर लगा ये दाग शायद ही धूल पाए. उनके साफ-सुथरे छवि का दावा फुस्स होता दिख रहा है. पिछले 2 सालों में देश की राजधानी में भ्रष्टाचार बेताहाशा बढ़ रहा है l
सीबीआई के रेड में पता चला है कि दिल्ली पुलिस पब्लिक से घूस के पैसे का कुछ डाउन पेमेंट लेने के बाद बाकी का पैसा ईएमआई के रूप में ले रही है. खुलासे के बाद सवाल उठने लगे हैं कि क्या दिल्ली के पुलिसकर्मी एकमुश्त डाउन पेमेंट लेने के बाद ईएमआई में रिश्वत ले रहे हैं?
जांच में यह भी बात सामने निकलकर आई है कि जब घूस के पैसों की लेन-देन की बाद होती है तो पुलिस काफी चौकन्नी रहती है. उनको पता रहता है, पैसों की मोल-भाव करने वाले लोग हो सकता है कि कोई वायर या हिडेन कैमरा पहने हों और उनका भंडाफोड़ हो जाए. उनको केंद्रीय जांच एजेंसी से पकड़े जाने का खतरा रहता है. इसलिए पैसों की लेनदेन की बात करने से पहले उनकी तसल्ली से जांच करते हैं, उसके बाद ही पैसों की लेनदेन की बात करत हैं.
10 हजार की रिश्वत के साथ पकड़ा गया पुलिसकर्मी
पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज थाने में सीबीआई के हालिया छापेमारी में, दो हेड कांस्टेबल 10,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़े गए. सीबीआई के अनुसार, आरोपियों ने एक महिला व्यापारी से चोरी के फोन बेचने का आरोप लगाकर 50,000 रुपये मांगे थे. बातचीत के बाद, वे 11,000 रुपये 'डाउन पेमेंट' के रूप में और बाकी राशि समान मासिक किश्तों (ईएमआई) के रूप में देने को बोला था.
रंगे हाथ पकड़ा गया पुलिस वाला
वहीं, 21 जून को भी सीबीआई ने एक पुलिस स्टेशन पर रेड मारी थी. सीबीआई की छापेमारी में एक पुलिसकर्मी द्वारा किश्तों में रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया. आरोपी सब-इंस्पेक्टर ने एक शिकायतकर्ता से 3 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी, लेकिन अंत में इसे घटाकर 2 लाख रुपये कर दिया. आरोपी पुलिस ने शिकायतकर्ता को गिरफ्तारकरने की धमकी दी थी, लेकिन उसने कहा कि स्पेशल केस में अगर गिरफ्तार नहीं होना है तो किश्तों में 2 लाख रिश्वत जमा कर दे. सीबीआई ने जाल बिछाया और शिकायतकर्ता से 1 लाख रुपये की पहली किश्त लेते समय पुलिसकर्मी को गिरफ्तार कर लिया.
25 लाख रिश्वत में 5 लाख का डउन पेमेंट
इसी तरह के एक मामले में, कुछ महीने पहले एक पुलिसकर्मी ने एक मामले में एक पक्ष के शिकायतकर्ता से 25 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी. आरोपी सब-इंस्पेक्टर ने 5 लाख रुपये डाउन पेमेंट करने और बाकी के पैसों को ईएमआई में देने का आदोश दिया, हालांकि दूसरे पक्ष ने सीबीआई से संपर्क किया तो, तब जाकर वह पुलिसकर्मी को 4.5 लाख रुपये की "ईएमआई" स्वीकार करते हुए गिरफ्तार हुआ.
बहुत सावधानी बरतते हैं पुलिस वाले
नॉर्थ दिल्ली के नारकोटिक्स सेल के पुलिसकर्मियों पर छापेमारी के दौरान शिकायतकर्ता की सुनने और रिकॉर्ड करने वाले डिवाइस की तलाशी लेने का मामला सामने आया. सीबीआई ने बतायाकि एक रिकॉर्डिंग डिवाइस के साथ एक शख्स को पुलिसकर्मियों के पास भेजा गया था. पुलिसकर्मियों ने यह सुनिश्चित करने के लिए उसकी तलाशी ली कि वह वायर्ड तो नहीं है, लेकिन वह इसे पकड़ नहीं पाए. उन्हें शक हुआ और उन्होंने शिकायतकर्ता का अपहरण कर लिया. उसे कुछ घंटों तक शहर में घुमाया गया और फिर धमकाया गया और सड़क पर फेंक दिया गया.
कितने गिरफ्तार हुए हैं
कई पुलिसकर्मी अभी भी फरार हैं और पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने उनकी शीघ्र गिरफ्तारी की बात कही है. पिछले दो वर्षों में, दिल्ली पुलिस में भ्रष्टाचार के मामलों में तेजी से वृद्धि हुई है, जिसके कारण जांच एजेंसी ने शहर के पुलिस थानों और पुलिसकर्मियों पर बड़े पैमाने पर छापेमारी की है. दो दर्जन से अधिक पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है.