138 कछुओं के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
जौनपुर। जिले के थाना खेतासराय पुलिस ने 138 अवैध जिन्दा कछुओ के साथ अन्तर्राज्यीय ,हीस्ट्रीशीटर पेशेवर वन्यजीव दो तस्कर को गिरफ्तार किया है। क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत सिंह चैहान ने बताया कि दीपेन्द्र सिंह प्रभारी निरीक्षक खेतासराय, के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा प्रतिबन्धित वन्यजीव कछुए को तस्करी हेतु पश्चिम बंगाल लेकर जा रहे अन्तर्राज्यीय हीस्ट्रीशीटर, पेशेवर वन्य जीव तस्कर राजलाल उर्फ राजबहादुर पुत्र स्व0 बाबूलाल उर्फ लालबाबू निवासी चतुरी (मऊ) थाना गैारीगंज जनपद अमेठी व छविलाल पुत्र सुरेश निवासी गाँधीनगर थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी को 138 बेश कछुओ के साथ कस्बा खेतासराय दीदारगंज रोड रेलवे क्रासिंग के पास से मुखबीर खास की सूचना पर षनिवार को गिरफ्तार कर वन्य जीव जन्तु संरक्षण अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया।