बस्ती 16 जुलाई
अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) प्रतिपाल चौहान की अध्यक्षता में एन0आई0सी0 में बाढ आपदा विषय पर राज्य स्तरीय मॉक एक्सरसाइज 2024 के दृष्टिगत जिला स्तरीय इन्सीडेन्ट रेस्पॉन्स सिस्टम टीम ने अभिविन्यास एवं समन्वय बैठक जो राष्ट्रीय आपदा प्रबन्ध प्राधिकरण, गृह विभाग, भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा आयोजित किया गया। जनपद में दिनांक 25 जुलाई 2024 को मॉक एक्सरसाइज बाढ प्रभावित क्षेत्र तहसील हर्रैया एवं तहसील बस्ती में कराया जाना प्रस्तावित है।
इन्सीडेन्ट कमाण्डर अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) द्वारा आपदा विषेषज्ञ रंजीत रंजन को निर्देशित किया गया कि प्रस्तावित मॉक एक्सरसाइज को क्रियाशील बनाने हेतु संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए पॉच पूर्वाभ्यास स्थल चिन्हित करना सुनिश्चित करें। बैठक में राष्ट्रीय आपदा प्रबन्ध प्राधिकरण, गृह विभाग, भारत सरकार, नई दिल्ली, उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारीगण ने प्रतिभाग कर दिशा निर्देश दिया।