नगर पालिका परिषद अध्यक्ष ने डीएम को सौंपा ज्ञापन बीडीए से मालवीय रोड का निर्माण शीघ्र कराने की मांग


बस्ती 

 शुक्रवार को नगर पालिका परिषद अध्यक्ष नेहा वर्मा ने अध्यक्ष  प्रतिनिधि एवं भाजपा नेता अंकुर वर्मा के साथ जिलाधिकारी रवीश गुप्ता को ज्ञापन सौंपा। मांग किया कि मालवीय रोड का निर्माण विकास प्राधिकरण से कराया जाय।
नगर पालिका परिषद अध्यक्ष नेहा वर्मा ने जिलाधिकारी को बताया कि नगर पालिका क्षेत्र में स्थित मालवीय रोड की स्थिति दयनीय है और सड़कों पर बड़े-बडे गड्ढे हो गये हैं। लोगों को आवागमन में असुविधा हो रही है। बरसात के दिनों में संकट और बढ जाता है। मालवीय रोड सड़क का निर्माण विकास प्राधिकरण द्वारा कराये जाने का आदेश जारी किया गया है। डीएम से मांग किया कि विकास प्राधिकरण द्वारा मालवीय रोड़ का निर्माण शीघ्र शुरू कराया जाय जिससे लोगों को आवागमन की सुविधा मिल सके। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष    प्रतिनिधि अंकुर वर्मा ने बताया कि डीएम ने आश्वासन दिया है कि विकास प्राधिकरण की बैठक में इसे रखा जायेगा और शीर्घ निर्माण कार्य कराया जायेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form