मुख्य मंत्री जी हरियाणा,उत्तराखंड की तर्ज पर उत्तर प्रदेश के पत्रकारों को भी शीघ्र अनुमन्य करें

 

हरियाणा

गत दिनों  पंचकूला में पत्रकार सम्मान समारोह आयोजित हुआ। इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख श्री सुनील आंबेकर ने कश्मीर चंद मलकानी, साई वैद्यनाथन, परमजीत पंवार, अमित चौधरी, उमेश भार्गव, ईश्वर चंद गर्ग, डॉ. रुपिका और पंकज कुमार को पत्रकारिता में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए सम्मानित किया।

उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा 7 दिसंबर, 2017 को पत्रकारों के लिए पेंशन लागू की गई थी। अब यह पेंशन मासिक 10,000 रु. से बढ़ा कर 15,000 रु. कर दी गई है। हरियाणा के प्रकाकारो ने आभार व्यक्त किया है.


आज 200 पत्रकार इस योजना का लाभ ले रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि हरियाणा सरकार पत्रकारों को 10 लाख रु. का बीमा भी दे रही है। श्री सुनील आंबेकर ने कहा कि पत्रकारिता का क्षेत्र संख्या के हिसाब से भले ही बहुत छोटा है लेकिन बहुत महत्वपूर्ण है।

पत्रकार को 24 घंटे सातों दिन सक्रिय रहना पड़ता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्व संवाद केंद्र के अध्यक्ष श्री मार्कण्डेय आहूजा ने की।

संपादक राजेंद्र नाथ तिवारी ने मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ को पत्र लिख कर  हरियाणा ,उत्तराखंड की तरह उत्तर प्रदेश के पत्रकारों के लम्बित मामलों को निस्तारित कर पेंशन की राशि बीस हजार कर,घोषणा करने का आग्रह किया है.


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form