जिलाधिकारी रवीश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने हर्रैया तहसील के अन्तर्गत बाढ़ प्रभावित ग्राम सुविखाबाबू तथा संवेदनशील तटबंध-कटरिया चॉदपुर का स्थलीय निरीक्षण किया। दोनो अधिकारियों ने ग्रामीणों से शासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं के संबंध में वार्ता किया। संवेदनशील तटबंध-कटरिया चॉदपुर तटबंध की गश्त कर रहे कर्मचारियों से उन्होने पूछताछ भी किया एवं निर्देश दिया कि निरन्तर तटबंध की देख-रेख करते रहे।