लखनऊ
अजब गजब के लोग सामने आते रहते हैं .आज बदायूं में उसे समय विशेष स्थिति पैदा हो गई जब केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा के सामने जॉइनिंग लेटर मिलने के बाद नव नियुक्त लेखपाल ने नाश्ता न मिलने की शिकायत कर दी ,उसे शिकायत से आहत जिला कलेक्टर ने 5 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण मांग कर उसे बर्खास्त कर ने की नोटिस थमा दिया.
बुधवार को कलेक्ट्रेट में अटल बिहारी वाजपेई सभागार में जिले के नवनियुक्त लेखपालों की जॉइनिंग लेटर देने का कार्यक्रम आयोजन किया गया है इसमें बीएल वर्मा विधायक महेश चंद्र गुप्ता पूर्व विधायक प्रेम स्वरूप पाठक और डीएम मनोज कुमार मौजूद थे महेंद्र समेत 110 लेखपालों को नियुक्त दिया गया महेंद्र को सदर तहसील के रिया नया क्षेत्र में तैनाती मिली है .
जॉइनिंग लेटर बांटने के बाद डीएम केंद्रीय मंत्री नाश्ता कर रहे थे इसी बीच महेंद्र उनके पास पहुंचा उसने कहा कि आप लोग कहते हैं की निष्पक्ष कम होकर करना है लेकिन मैं क्यों नहीं स्पष्ट काम करूं आप लोग नाश्ता कर रहे हैं और हम ऐसे ही बैठे हैं यह कुछ बात नहीं है इस पर डीएम ने कहा अनुशासन में रही है अपनी जगह जाकर बैठ जाइए आपका नाश्ता आपके टेबल पहुंच जाएगा केंद्रीय मंत्री के जाने के बाद सदर एसडीएम ने लेखपाल महेंद्र को दो दिन का सूर्य ग्रहण लेने और संतोषजनक पर जवाब नहीं मिलने पर बर्खास्त करने का निर्देश दिय