घूस की रकम दरोगा ने भाई के खाते में दस हजार ट्रांसफर कराया,निलंबित

 गोंडा। 

ओवरलोडिंग में कार्रवाई के नाम पर धमकाकर ट्रक चालक से दस हजार रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में वजीरगंज थाने के दरोगा व मुख्य आरक्षी को एसपी ने निलंबित कर दिया है। दरोगा ने ट्रक चालक से रिश्वत के दस हजार रुपये अपने भाई के खाते में ट्रांसफर कराए थे। रकम ट्रांसफर होने का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया में वायरल होने पर एसपी ने सीओ तरबगंज से जांच कराई। जांच में आरोप सही पाए गए। इस पर एसपी ने दोनों को निलंबित कर दिया है।वजीरगंज थाने में तैनात दरोगा आनंद उपाध्याय 21 जून को मुख्य आरक्षी स्वामीनाथ गौतम के साथ गश्त पर निकले थे। 

इसी बीच एक ट्रक को रोक लिया और ओवरलोडिंग के नाम पर कार्रवाई के नाम पर धमकाकर चालक से दस हजार रुपये की रिश्वत मांगी। ट्रक चालक गिड़गिड़ाता रहा मगर दरोगा ने उसकी एक न सुनी और रकम न देने पर ट्रक सीज करने की धमकी दी। मजबूरन ट्रक चालक रकम देने को राजी हो गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form