सहित पति-पत्नी सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। सड़क पर दोनों को गिरा देख पास में ही स्थित पेट्रोल पंप पर मौजूद ग्रामीण मौके पर पहुँचे। ग्रामीणों की मदद से तत्काल दोनों घायलों को इलाज के लिए पीएचसी सिंगरामऊ ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने सभाशंकर को मृत घोषित कर दिया। जबकि उनकी पत्नी का इलाज करने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुट गई
को इलाज के लिए पीएचसी सिंगरामऊ ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने सभाशंकर को मृत घोषित कर दिया। जबकि उनकी पत्नी का इलाज करने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुट गई। पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के घर उनके स्वजनों को दी तो घर में कोहराम मच गया। सभाशंकर मिश्र गाँव के पूर्व प्रधान थे, पट्टीनरेन्द्रपुर बाजार में रेस्टोरेंट चलाकर अपने परिवार की आजीविका चलाते थे। उनके तीन पुत्र गोपाल मिश्र, संतोष मिश्र, लकी मिश्र हैं। जिसमें दो लोग बाहर रहते हैं जबकि एक पुत्र घर पर रहकर अपने पिता के कामकाज में हाथ बंटाता है। इस दुर्घटना में एक तरफ जहां पति की मौत हो गई तो वहीं दूसरी तरफ घायल पत्नी को इलाज कराने के बाद कबेली गाँव मे स्थित अपने रिश्तेदार के भेज दिया गया।