आज का युवा राहुल पर विश्वास कैसे करे

 मैं भारत के सभी युवाओं से यही कहूंगा इस भ्रम में मत रहना कि राहुल गांधी या कांग्रेस तुम्हारी हितैषी है ,युवाओं का जितना


शोषण कांग्रेस ने किया है उतना शोषण किसी ने भी नहीं किया.

आज राहुल गांधी यह जो मजदूर, युवाओं  के शोषण, अग्निवीर की बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं उनकी खुद की झारखंड सरकार ने 15000 से ज्यादा युवाओं को जिसमें ज्यादातर आदिवासी है कॉन्ट्रैक्ट पर पुलिस सहायक के तौर पर रखा है.

उन्हें ड्यूटी पूरी एक पुलिस वाले की करनी होती है 14 घंटे काम करवाया जाता है लेकिन उन्हें सिर्फ महीने के ₹8000 मिलते हैं ना कोई पीएफ है ना ड्यूटी के दौरान दुर्घटनाग्रस्त होने पर या शहीद होने पर कोई बेनिफिट है ना कोई इंश्योरेंस हो ना कोई यात्रा भत्ता यूनिफॉर्म ड्यूटी भत्ता ओवरटाइम कुछ भी नहीं है.

पूरे झारखंड में पुलिस सहायक आंदोलन पर है लेकिन राहुल गांधी को इन युवाओं का युवकों की पीड़ा क्यों नहीं दिख रही ?

राजेंद्र नाथ तिवारी

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form