दबंगों ने सैलून की दूकान में घुसकर मारा पीटाः पुलिस ने बी.एन.एस में दर्ज किया मुकदमा बस्ती ।

 



दबंगों ने सैलून की दूकान में घुसकर मारा पीटाः पुलिस ने बी.एन.एस में दर्ज किया मुकदमा
बस्ती ।

 कोतवाली पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता बी.एन.एस. के तहत 115 (2), 352 और 351 (2) में कटरा निवासी वैभव चौधरी और दो अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया है। तहरीर के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के सबीश कुमार पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी कटरा कटरा मूडघाट रोड पर खुशी हेयर डेªसर के नाम से सैलून की दूकान चलाते हैं। पुरानी रंजिश को लेकर गत 3 जुलाई की शाम लगभग 4.30 बजे वैभव चौधरी पुत्र शिव प्रसाद चौधरी उर्फ गठ्ठू चौधरी अपने दो साथियों के साथ सैलून पर पहुंचे और गालियां देते हुये लात, मूंका व राड एवं धारदार हथियार से बुरी तरह से मारा पीटा। धमकी दिया कि जो बचाने आयेगा वह भी मारा जायेगा। किसी तरह से सबीश कुमार की जान बची ।
पुलिस ने सबीश कुमार का डाक्टरी मुआयना कराया। अभी तक दोषियों को पुलिस ने गिरफ्तार नही किया है। सबीश को आशंका है कि यदि दोषी गिरफ्तार न हुये तो वे उसे और उसके परिवार के साथ कोई भी खतरनाक कदम उठा सकते हैं। सबीश ने दोषियो को गिरफ्तार कर अपने परिवार के जान माल के रक्षा की गुहार लगाया है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form