*श्रावण माह कावरियों के वाहन का रूट डायवर्जन प्लान बस्ती शहर-*
1. फुटहिया- नगर, कलवारी, कप्तानगंज से कावरिया आने वाले वाहनों को डायवर्ट कर वापस किया जायेगा।
2. बडेबन- शहर क्षेत्र में बडेबन से कावरिया से सम्बन्धित किसी वाहन को प्रवेश नही करने दिया जायेगा।
3. पटेल चौक- पचपेडिया रोड पर कावरिया से सम्बन्धित किसी वाहन को प्रवेश न करने दिया जाये।
4. हदिया चौराहा- सोनहा तथा रुधौली से आने वाले कावरिया वाहनों को पटेल चौराहे के तरफ डायवर्ट किया जाये।
5. पालिटेक्निक चौराहा- पाण्डेय बाजार के तरफ जाने वाले कावरिया वाहनों को रोक कर वापस चैनपुरवा के तरफ जाने दिया जाये।
6. हडिया चौराहा- परसा जाफर मेहदावल के तरफ से आने वाले कावरिया वाहनों को रेलवे स्टेशन के तरफ न जाने दिया जाये, डायवर्ट कर वापस किया जाये।
7. परसा जाफर- परसा जाफर से कर्ण मंदिर के तरफ कावरिया वाहनों को रोक कर वापस कर दिया जाये।
8. शास्त्री चौक- शास्त्री चौक से रामचन्द्र शुक्ल तिराहा के तरफ जाने वाले कावरिया वाहनों को रोका जाये, मूड़घाट के तरफ डायवर्ट किया जाये।
9. पुराना डाकखाना- पुराना डाकखाना/कटरा के तरफ से आने वाले वाहनों
को शास्त्री चौक के तरफ डायवर्ट किया जाये।
10. चेतक तिराहा- रामचन्द्र शुक्ल तिराहे व कम्पनी बाग के तरफ से आने वाले कावरिया वाहनों को डायवर्ट करते हुये वापस कम्पनी बाग के तरफ किया जाये।
11. फौब्बारा तिराहा- कम्पनी बाग के तरफ किसी भी कावरिया वाहन को न जाने दिया जाये, कटरा व मालवीय रोड के तरफ डायवर्ट किया जाये।
12. गडगोडिया तिराहा- डारीडीहा चौराहे के तरफ किसी भी कावरिया वाहन को न जाने दिया जाये, डायवर्ट कर वापस कर दिया जाये।
13. अस्पताल चौराहा- अस्पताल चौराहे से डारीडीहा / सोनूपार के तरफ कावरिया वाहनों को डायवर्ट कर मुण्डेरवा के तरफ जाने दिया जाये।
14. सोनूपार- डारीडीहा के तरफ किसी भी वाहन को न जाने दिया जाये, डायवर्ट कर अस्पताल रोड के तरफ जाने दिया जाये।
15. दक्षिण दरवाजा चौराहा- किसी भी कावरिया वाहन को रेलवे स्टेशन तथा करूआ बाबा के तरफ न जाने दिया जाये, डायवर्ट कर वापस रोडवेज व अस्पताल चौराहे के तरफ जाने दिया जाये।
16. पाण्डेय बाजार चौराहा- पालिटेक्निक चौराहा व चैनपुरवा रेलवे ब्रीज के तरफ से आने वाले कावरिया वाहनों को बस्ती शहर के अन्दर न जाने दिया जाये, उन्हें डायवर्ट कर चैनपुरवा के तरफ जाने दिया जाये।
17. जिगना चौराहा- मुण्डेरवा के तरफ से आने वाले कावरिया वाहन को रेलवे स्टेशन रोड पर डायवर्ट किया जाये। अस्पताल चौराहा के तरफ न जाने दिया जाये।
18. करूआ बाबा तिराहा- रेलवे स्टेशन के तरफ किसी भी कावरिया वाहन को न जाने दिया जाए डायवर्ट कर पाण्डेय बाजार व दक्षिण दरवाजा के तरफ जाने दिया जाए ।
19. रेलवे स्टेशन बस्ती पूर्वी रेलवे फाटक तिराहा- रेलवे स्टेशन व जिगना के तरफ से आने वाले कावरिया वाहनों को कर्ण मंदिर के तरफ न जाने दिया जाये, उन्हें वापस रेलवे रोड व जिगना के तरफ जाने दिया जाये।
*बैरियर प्वाइंट*
1. पुराना डाकखाना चौराहा
2. आडोटेरियम तिराहा
3. चेतक तिराहा
4. जेल गेट तिराहा
5. सोनूपार तिराहा
6. डारोडीहा तिराहा
7. डारीडीहा से गडगोडिया काशीराम आवास वाले रोड पर
8. मोहटा
9. राजा चक मोड डारीडीहा से पहले
10. भदेश्वर नाथ मंदिर के बगल में देवराज मार्ग पर
*श्रावण/शिवरात्रि में आपातकालीन रुट-डायवर्जन प्लान बस्ती शहर-*
1. बडेबन- शहर क्षेत्र में बडेबन से शहर की तरफ आने वाले भारी वाहनों को बडेवन से टोल प्लाजा होते हुये पटेल चौक से पचपेडिया मार्ग से गन्तव्य को प्रस्थान करेगें।
2. ब्लाक रोड - बडेवन से आने वाले छोटे वाहनों को ब्लाक रोड से रौता की तरफ डायवर्ट किया जायेगा।
3. फौब्बारा - कम्पनीबाग की तरफ आने वाले समस्त प्रकार के वाहनों को मालवीय रोड की तरफ डायवर्ट किया जायेगा।
3. दिवानी चौराहा- शास्त्री चौक की तरफ से आने वाले समस्त प्रकार के वाहनों को न्यायमार्ग होते हुये कटरा की तरफ डायवर्ट किया जायेगा।
4. मालवीय तिराहा- गांधीनगर की तरफ आने वाले समस्त प्रकार के वाहनों को मालवीय रोड की तरफ डायवर्ट किया जायेगा।
5. रौता चौराहा - मालवीय तिराहा से फौब्बारा की तरफ आने वाले समस्त प्रकार के वाहनों को ब्लाक रोड पर डायवर्ट किय जायेगा।
6. रोडवेज तिराहा - मालवीय तिराहा की तरफ आने वाले भारी वाहनों को पचपेडिया रोड की तरफ डायवर्ट किया जायेगा जो पचपेडिया रोड होते हुये पटेल चौक से गन्तव्य को प्रस्थान करेगें।
7. अस्पताल चौराहा - अस्पताल चौराहे से आने वाले वाहनों को सोनूपार/दक्षिण दरवाजा की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
8. सोनूपार - डारीडीहा के तरफ किसी भी वाहन को न जाने दिया जाये, डायवर्ट कर अस्पताल रोड के तरफ जाने दिया जाये।
9. गडगोडिया तिराहा - डारीडीहा चौराहे के तरफ किसी भी कावरिया वाहन को न जाने दिया जाये, डायवर्ट कर वापस कर दिया जायेगा।