बस्ती।
स्व राजेश दूबे के पुण्य तिथि पर निःशुल्क चिकित्सा एवं जांच शिविर का आयोजन एस आर डी हॉस्पिटल पर किया गया।
शिविर के दौरान लोगों को छाता एवं फलदार पौधे वितरित किये गये। शिविर का शुभारम्भ एस पी ग्रुप के संस्थापक एस पी दूबे ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर स्व राजेश दूबे जी चित्र पर पुष्प सुमन अर्पित करते हुये साहित्यकार रामनरेश सिंह मंजुल, ग्रापए अध्यक्ष अवधेश त्रिपाठी, मनोरमा चैरिटेबल ट्रस्ट से समाजसेवी अनिल त्रिपाठी ने राजेश दूबे की सहजता और उनके विशाल व्यक्तित्व की चर्चा की।
शिविर में कुल 750 मरीजों ने महिला रोग विशेषज्ञ, फिजीशियन व अन्य चिकित्सकों से निःशुल्क परामर्श लिया।
आये हुये मरीजो व आगन्तुंकों को श्रीमद्भतगीता, बरसात से बचाव हेतु छाता व फलदार पौधे भेंट एस आर डी हॉस्पिटल की ओर से वितरित किये गए।
सामाजिक जिम्मेदारी को निभाते हुये एस आर डी हॉस्पिटल, सनातन धर्म संस्था बस्ती, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन बस्ती द्वारा पुण्य तिथि के इस अवसर पर चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में कार्य कर रही जिले की अग्रणी सँस्था मनोरमा चैरिटेबल ट्रस्ट को आर्थिक सहयोग किया एवं प्रबंधक अनिल त्रिपाठी को अंगवस्त्र आदि से सम्मानित किया।
एस आर डी हॉस्पिटल की ओर से सभी प्रकार की जांचों पर 50% से अधिक की छूट दी गई एवं परामर्श व दवाएं निःशुक उपलब्ध कराई गई।
हॉस्पिटल के निदेशक डॉ रोहन दूबे ने बताया कि मेरे बड़े पिता जी स्व राजेश दूबे जी का सपना था कि हम लोग चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में शुरुआत करें आज उनका सपना पूरा हो रहा है इस बात की हमसबको खुशी है उन्होंने कहा कि उनका आशीर्वाद व जनपद वासियों के सहयोग रहा तो एस आर डी हॉस्पिटल द्वारा कम पैसे में उचित व अच्छी चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी।
भाजपा नेता पण्डित गोपेश्वर त्रिपाठी ने कहा कि बस्ती मण्डल में आटोमोबाइल्स जगत के सबसे बड़े समूह एस पी ग्रुप द्वारा व्यापार और शिक्षा के साथ अब चिकित्सा सेवा क्षेत्र में यह हास्पिटल मरीजों को बेहतर व सामान्य शुल्क में सुविधा देने के साथ उनके लिए वरदान भी साबित होगा उन्होंने राजेश दूबे जी के जीवन वृत्त पर प्रकाश डाला। चिकित्सक भगवान का रूप होता है और निःशुल्क चिकित्सा शिविर से आमजन को बहुत ही लाभ मिलता है।
एस पी ग्रुप के प्रबंध निदेशक आशीष दूबे ने कहा कि अस्पताल में मरीजों को बेहतर सुविधा दी जाएगी। अस्पताल में डॉ के के दूबे, जनरल सर्जन डा. विवेक सिंह , स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डा. के मिश्रा, जनरल फिजिशियन डा.अश्विनी शुक्ल के द्वारा मरीजों का इलाज किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि अस्पताल में मेडिकल, स्टोर, ओ टी, पैथालॉजी, आई सी यू, एन आई सी यू , एम्बुलेंस की सुविधाएं उपलब्ध हैं। एस पी ग्रुप के निदेशक अखिलेश दूबे ने कहा कि बड़े भाई स्व श्री राजेश दूबे जी के स्मृति में आयोजित इस शिविर का आयोजन उनकी स्मृति में बने एस आर डी चिकित्सालय में कर पा रहे हैं ये उनका ही आशीर्वाद है। उन्होंने कहा कि अस्पताल का उद्देश्य लोगों को सामान्य शुल्क में अच्छी चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराना है।
इस अवसर पर शहर के बहुत से गणमान्य जनों की उपस्थित रही।