रंजिश में में इन्जन और रिहायशी मड़हा जलाया


 जौनपुर।


 जिले के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के देवकली गांव में आधी रात को मोटर साइकिल सवार दबंगों ने एक रिहायसी मङहा, बैलगाड़ी, डीजलइंजन था ,सभी में पेट्रोल गिराकर आग लगा दिए और देखते- देखते वह धू धूकर जलने लगा। आसपास के लोग दौड़े लेकिन तब तक सभी आरोपी मौके से फरार हो गए । जिसमें एक आरोपी को पहचान लिया गया । घटना के दौरान वहां भारी भीड़ जुट गई और सूचना की पुलिस को दी गई लेकिन पुलिस नहीं पहुंची । सुबह राजेश कुमार यादव ने सरायख्वाजा पुलिस को एक नाम जब तीन अज्ञात के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। उधर घटना को लेकर दोनों पक्षों में तनाव बना हुआ है । घटना के दौरान करीब 75 हजार के संपत्ति का नुकसान हुआ है। राजेश ने कहा कि उसे दिन पाही पर सदानंद नहीं सोया था अन्यथा यह सब मिलकर उसे मार डालते है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form