वृद्धा को बन्धक बनाकर सात लाख की लूट
जौनपुर ।जिले के शाहगंज थाना क्षेत्र स्थिति छताईंकला गांव में बाइक सवार तीन बदमाशों ने पानी पीने के बहाने घर में घुसकर वृद्ध महिला को बंधक बनाकर गहने और घर के बाहर खड़ी बाइक लूट लिया और फरार हो गए।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी रही। शाहगंज थाना क्षेत्र के छताईंकला गांव निवासी सर्वेश सिंह उर्फ सतरु के घर उनकी मां निर्मला सिंह अकेली घर के बाहर बैठी थीं। इसी बीच बाइक पर सवार तीन नकाबपोश बदमाश वहां पहुंचे। बताया गया है कि बदमाशों ने पहले वृद्धा से उनके पोते का नाम लेकर पूछा कि अमन है, महिला ने अपने पोते और बेटे बहू को बाहर रहने की बात बताई। बदमाशों ने वृद्धा से पानी पिलाने की बात कही। महिला पानी लेने के लिए घर में चली गई, जिसके बाद पीछे पहुंचे दो बदमाशों ने कमरे में महिला को बंधक बना लिया।