सेना के जवान की जमीन पर दबंगों किया कब्जा

 सेना के जवान की जमीन पर दबंगों  किया कब्जा

जौनपुर। 
 देश की  सरहद की रक्षा करने वाला जवान अपने घर की जमीन सुरक्षित नहीं कर सका। 70 वर्षीय बीमार  पिता न्यायालय का स्थगन आदेश लेकर  दौड़ता रहा  और दबंगों ने उनकी जमीन को कब्जा कर लिया।  इकलौते बेटे को देश की रक्षा में  भेजने वाला फौजी का पिता न्याय नहीं मिलने से अन्दर से टूट चुका है और वह अब आत्महत्या करने की बात कह रहें है।  जलालपुर थाना क्षेत्र के दुबेपुर (छतौना) गांव का प्रकरण है। बताया गया कि फौजी कृष्ण कुमार दुबे के पिता  राममणि और शेषमणि दो भाई हैं। पिता के मृत्यु के बाद  सड़क के किनारे मौजूद 18 विस्वा जमीन में दोनों भाइयों का आधा-आधा हिस्सा बनता है। हिस्सेदारी को लेकर उपजिलाधिकारी केराकत के  न्यायालय में मुकदमा भी चल रहा है और मुकदमें में स्थगन आदेश भी पारित है। उसके बाद भी बीते दो जुलाई को विपक्षी 40 -50 लेबर, मिस्त्री लगाकर और 8-10 दबंगों को  खड़ा करके फौजी की जमीन पर कब्जा कर लिया और बचे जमीन

पांच दिन से समझने का प्रयास कर रहा हूं परंतु पुलिस समझने को तैयार नहीं है।  इस मामले में एसडीएम केराकत सुनील कुमार भारती  ने पीड़ित को न्याय दिलाने की बात कहीं है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form