प्राथमिक शिक्षकों ने कहा हमारे साथ क्रूर मजाक,आनलाइन हाजिरी मानसिक उत्पीड़न जैसा, वापस ले सरकार

 शिक्षकों ने किया ऑन लाइन उपस्थिति का निर्णय वापस लेने की मांग

परिषदीय शिक्षकों के साथ दोहरा रवैया अनुचित-अभय सिंह यादव

बस्ती।


 बुधवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ बनकटी के अध्यक्ष एवं संघ के जिला कोषाध्यक्ष अभय सिंह यादव के नेतृत्व में संघ पदाधिकारियो और शिक्षकों के एक प्रतिनिधि मण्डल ने खण्ड विकास अधिकारी बनकटी भवानी प्रसाद शुक्ला के माध्यम से मुख्यमंत्री के साथ ही विभागीय उच्चाधिकारियों को ज्ञापन भेजा। मांग किया कि परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक, शिक्षिकाओं से पंजिकाओं का डिजिटलाइजेशन और डिजिटल फेस छायांकन उपस्थिति दर्ज कराने का आदेश वापस लिया जाय।

मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक, प्रमुख सचिव, महानिदेशक स्कूल शिक्षा, सचिव बेसिक शिक्षा, शिक्षा निदेशक बेसिक शिक्षा आदि को भेजे ज्ञापन में कहा गया है कि परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकशिक्षिकाओं से पंजिकाओं का डिजिटल उपस्थिति कराये जाने का निर्देश जारी किया गया है जबकि अन्य विभागोें में बायोमेट्रिक प्रणाली लागू किया गया है या लागू किया जाना है। ऐेसे में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक, शिक्षकों से दोहरा मापदण्ड अपनाकर पंजिकाओं का डिजिटलीकरण किया जाना न्यायसंगत नहीं है। दोहरे

अध्यक्ष दुर्गेश राव, संगठन के संरक्षक रामचन्द्र शुक्ल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मारूफ खान, उपाध्यक्ष नवीन कुमार चौधरी, मंजेश राजभर, जय प्रकाश शुक्ला, दीपक चौरसिया, रबिप्रताप सिंह, मोहम्मद गुफरान, कार्यवाहक अध्यक्ष मोहम्मद इकबाल, मोहम्मद कामरान, मोहम्मद अबु माज, अजित जयसवाल, मुकेश चौधरी, अभिषेक यादव, विपिन तिवारी, विक्रांत दुबे, राघवेन्द्र उपाध्याय, आदित्यनाथ तिवारी, दान बहादुर यादव, राज कुमार दुबे, कोषाध्यक्ष राम रेखा चौधरी, हेमंत कुमार, दिग्विजय नाथ यादव के साथ ही अनेक शिक्षक और संघ पदाधिकारी खराब मौसम, बरसात के बावजूद उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form