जलालपुर थाना क्षेत्र के भवनाथपुर गांव में बुधवार की रात युवक ने फांसी लगाकर जान दी। बताया गया है कि उक्त गांव निवासी गोविंद राजभर का 22 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार राजभर अपने घर के कमरे में फांसी लगा लिया। कुछ देर बाद पिता गोविंद राजभर ने खिड़की से देखा तो वह फांसी पर लटकता हुआ दिखाई दिया पिता के शोर मचाने पर आसपास के लोग बड़ी संख्या में जुट़ गए। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर लाश को बाहर निकाल। परिजनों के अनुसार मृतक का काफी दिनों से दिमाग की संतुलन ठीक नहीं था जिसका उपचार कराया जा रहा था। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अभी भी सत्यता का पता लगाने में जुटी हुई है.