हाइटेंशन तार नेलेली दोयुवको की जान

  हाई टेंशन तार के चपेट से दो युवकों की मौत

जौनपुर।
 जिले के सिंगरामऊ थाना  क्षेत्र के बछुआर गांवनिवासी दो युवक गुरुवार की देर षााम हाई टेंशन तार के चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गए और उनकी मृत्यु हो गई। जानकारी पर ग्रामीणों ने आनन फानन में   पीएचसी ले गए जहां शुरुआती उपचार के बाद गंभीर हालत में बदलापुर रेफर कर दिया गया बदलापुर चिकित्सक डॉक्टर संजय दुबे ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया।
 मृतकों में 22 वर्षीय सूरज तिवारी पुत्र कृष्ण कुमार तिवारी व 23 वर्षीय श्याम यादव पुत्र अमरनाथ यादव निवासी बछुआर है। घटना के बाद परिजनों सहित ग्रामीणों में कोहराम मचा है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form