विकसित भारत के सपने को साकार करने वाला बजट -अजय सिंह

 



बस्ती। 

मंगलवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट को लेकर हरैया विधायक अजय सिंह ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है। विधायक ने कहा कि यह बजट निश्चित रूप से विकसित भारत के सपने को साकार करने वाला बजट है। बजट में नौकरीपेशा, युवाओं, किसानों, महिलाओं, आम आदमी साहित सभी तबकों के समग्र विकास पर फोकस किया गया है। कर के मामले में सरकार ने बड़ी राहत दी है स्टैंडर्ड डिडक्शन को 50000 से बढ़ाकर 75000 और नई कर व्यवस्था में 3 लाख तक की आय करमुक्त करने का निर्णय काबिले तारीफ है। मुद्रा ऋण की सीमा 20 लाख करने और 30 लाख युवाओं के कौशल विकास के लिए दो लाख करोड़ के पैकेज का निर्णय ऐतिहासिक है।
 किसानों के लिए बजट में कृषि के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने, कृषि में तकनीक को बढ़ावा देने और प्राकृतिक खेती की ओर किसानों का रूझान बढ़ाने पर फोकस है। बजट में सरकार ने महिलाओं का विशेष ध्यान रखा है ताकि वो भी भारत की अर्थव्यवस्था को विकसित करने की दिशा में अपना अहम योगदान दे सकें। बजट में वह सारी बाते हैं जो देश की अर्थव्यवस्था को विश्व में तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने में मदद करेंगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form