पूरे प्रदेश में केयर टेकर सचिवों की बैकडोर से हो रही नियुक्ति,शकारिता विभाग की दुर्भिष्ठि

  सहारनपुर। 

जिले की सहकारी समिति में आदर्श आचार संहिता के दौरान की गई नियुक्तियों का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। लगातार मामलों के खुलासे हो रहे हैं। विभागीय अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगे हैं। इसी के चलते पूर्व एआर कोऑपरेटिव का गैर जनपद तबादला कर दिया गया था।

मामले की शिकायत सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंच चुकी है। शिकायत के बाद शासनादेश पर स्थानीय जांच समिति भी गठित की गई थी और अब लखनऊ से आई टीम भी मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि जिन-जिन सहकारी समितियां में नियुक्ति की गई थी, उनमें गड़बड़झाले सामने आए हैं। पैसे के लेनदेन को लेकर ऑडियो भी वायरल हो चुका है। इसमें भाजपा के तीन जन-प्रतिनिधियों की मिलीभगत भी सामने आई है। मामले को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी गंभीर है। इस मामले में कई पर गाज गिरना तय है। नियुक्ति के दौरान पूरी तरह अनियमित बरती गई। नए एआर कोऑपरेटिव रवि शंकर ने बताया कि स्थानीय स्तर पर गठित की गई जांच समिति जांच कर रही है और लखनऊ से आई टीम ने भी मामले की जांच पड़ताल की है। वहीं बताया जा रहा है कि सहकारी समितियों के सभापति व उप-सभापतियों के बयान भी दर्ज किए गए हैं। मामले में लगातार कई गांव की सहकारी समितियों के नाम सामने आ रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form