नई दिल्ली
वीर अजय कुमार के परिवार को दिए गए 98 लाख रुपये : राहुल गांधी के दावे के बाद भारतीय सेना का खुलासा
भारतीय सेना ने उन रिपोर्ट्स को खारिज किया है, जिनमें दावा किया गया था कि अग्निवीर अजय कुमार के परिवार को कोई मुआवजा नहीं दिया गया. ऐसा ही दावा राहुल गांधी ने भी किया था, उन्होंने कहा था कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने झूठ कहा है कि अग्नीवीर अजय कुमार के परिवार को मुआवजा दिया गया है.
सेना की तरफ से कहा गया है कि अजय कुमार के परिवार वालों को 98 लाख रुपये दिए गए.
सेना ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि "कुछ सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया गया है कि ड्यूटी के दौरान अपनी जान गंवाने वाले अग्निवीर अजय कुमार के परिजनों को मुआवजा नहीं दिया गया है. ऐसे दावे बिल्कुल निराधार हैं. भारतीय सेना अग्निवीर अजय कुमार के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करती है. उनका पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. अग्निवीर अजय के परिवार को कुल देय राशि में से 98.39 लाख रुपये का भुगतान पहले ही किया जा चुका है."
साथ ही सेना की ओर से कहा गया है कि इसके अलावा उनके परिवार को 67 लाख रुपये की राशि और दी जाएगी. इसके बाद कुल राशि करीब 1.65 करोड़ रुपये हो जाएगी.