पड़ोसी नेपाल में पहाड़ स्खलन से 65 लोग लापता

 

बस्ती,सिद्धार्थ नगर


पड़ोसी देश नेपाल में भारी बारिश की तबाही इस कदर मच गई है कि शुक्रवार को सुबह एक हाईवे पर लैंडस्लाइड के चलते दो बसें त्रिशूली नदी में गिर गई. घटना पर मौजूद अधिकारियों के मुताबिक दोनों बसों के चालकों सहित 63 लोग सवार थे. हादसे के बाद से करीब 60 लोग लापता है .नेपाली मीडिया हाउस पोस्ट के मुताबिक इस बस के ड्राइवर की मौत की पुष्टि हो गई है .जबकि दो लोगों ने बस से कूद कर जान बचाई है.

 हादसा सेंट्रल नेपाल में मदन आश्रित हाईवे पर सुबह करीब 3:30 पर हुआ लगातार बारिश और अपनी तेज बहाव के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत आ रही है नेपाल के प्रधानमंत्री ने इस घटना पर दुख जताया है चितवन के मुख्य जिला अधिकारी इंद्रदेव यादव ने फोन पर बताया कि लैंडस्लाइड के चलते नदी में गिरने वाली एक बस काठमांडू जा रही थी इसमें 24 लोग सवार थे .दूसरी बस में 41 लोग सवार थे .

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल लाल प्रचंड ने हादसे पर दुख लिखा है उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि नारायणगढ़ मोगली रोड स्टेशन पर लैंडस्लाइड से या बस बह जाने के लगभग पांच दर्जन यात्रियों के लाभ होने के कारण मुझे दुख है मैं सरकार की सभी एजेंटीयों को यात्रियों की खोज करने उन्हें सही सलामत बचाने का निर्देश देता हूं.


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form