अनुच्छेद 370 हटने से जम्मू -कश्मीर में खुले तरक्की के रास्ते
भाजपा कार्यालय में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में भाजपा ने विचार गोष्ठी का आयोजन किया। इसमें राज्यमन्त्री एवं पिछड़ा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र कश्यप ने उनके विचारों से कार्यकर्ताओं और लोगों को अवगत कराया।
बस्ती।
जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में स्मृति दिवस पखवाड़ा मना रही है। देश में 'दो निशान, दो प्रधान और दो विधान' नहीं चलेंगे, का नारा देने वाले डॉ. मुखर्जी की याद में देशभर में चर्चा, विचार गोष्ठी और संगोष्ठी आदि कार्यक्रम हो रहे हैं। इस कड़ी में बस्ती बीजेपी के मुख्यालय पर विचार गोष्ठी हुई। इसमें उत्तर प्रदेश के राज्य मन्त्री एवं भाजपा पिछड़ा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र कश्यप बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र ने की.