हाथरस में हादसा 27 मरे 100 घायल

 लखनऊ


घटनाएं कभी किसी को बात करके नहीं आती. कबीर दास ने कहा है कि कबीरा गर्व न कीजिए काल गहे कर केश ,

ना जाने कब मरे हैं क्या घर का परदेश 

आज हाथरस जिले में उसे समय भयंकरअफरातफरी मच गई जब एक सांस्कृतिक समारोह के कार्यक्रम में भगदड़ मचने से 27 लोगों की मौके पर मृत्यु हो गई .

 मारे गए लोगों में अधिकतर महिलाएं हैं, एक रिपोर्ट के अनुसार सीएमओ एटा ने इसकी पुष्टि की है रिपोर्ट में  में डॉक्टर उमेश त्रिपाठी ने कहा कि 27 लोग मर चुके हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो सझा करते हुए उन्होंने कहा है कि समूह को लाया ले जाया जा सकता है .

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने घटना का समझ लिया है उनके निर्देश पर घटना के लिए जांच समिति गठित कर रही है हसरत के सिकंदरा में वह थाना क्षेत्र में एक गांव में चल रहे भोले बाबा के सत्संग में रिपोर्ट के अनुसार समापन में भगदन मच गई .

बताया गया है कि 27 मरे हैं. जिनमें से 25 महिलाएं और दो पुरुष हैं घायलों को अस्पताल ले जाया गया है सर्वत्र चारों ओर अपराध अफ्रीका माहौल है और सब लोग गमगीन है.


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form