25 लाख का सोना लेकर भागे नौकर सहित तीन गिरफ्तार

25 लाख का सोना लेकर भागे नौकर सहित तीन गिरफ्तार
 जौनपुर। 




सर्राफा कारोबारी का लाखों के जेवरात लेकर फरार रहे नौकर को कोतवाली पुलिस ने आखिर ढूंढ ही निकाला और संपूर्ण जेवरात को बरामद कर लिया। ज्ञात हो कि बीते  8 जुलाई की रात्रि   आदर्श कुमार बैंकर्स पुत्र अशोक कुमार बैंकर्स अपने नौकर को ग्राहक को दिखाने के लिए सोने के जेवरात लाने के लिए अपनी मोटरसाइकिल लेकर कोतवाली चैराहे पर स्थित अपनी दूसरी दुकान पर भेज दिया था। दुकान से अर्जुन यादव लगभग 25 लाख रुपए का सोने के जेवर लेकर फरार हो गया।

 काफी देर तक इंतजार करने के बाद जब अर्जुन नहीं लौटा तो दुकान स्वामी आदर्श कुमार बैंकर्स ने उसे फोन किया लेकिन उसका मोबाइल फोन स्विच ऑफ रहा। दो दिनों तक उसकी तलाश करने के बाद जब उसके घर वाले टाल मटोल करने लगे, तब उन्होंने घटना के तीसरे दिन बाद इसकी रिपोर्ट थाना कोतवाली में दर्ज कराया।   रिपोर्ट दर्ज होते ही पुलिस सोने के जेवरात लेकर फरार नौकर की तलाश में जुड़ गई। कई बार पुलिस ने अर्जुन यादव के घर सिद्धिकपुर  छापेमारी किया लेकिन

 इसका कहीं कोई पता नहीं चला। कोतवाली पुलिस ने इसको पकड़ने के लिए गोवा मुंबई हैदराबाद आदि कई स्थानों पर छापेमारी किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसी बीच पुलिस ने सर्विलांस सेल से सहयोग लेकर इसके एक-एक पल की रिपोर्ट लेने लगी। पुलिस को आखिर सफलता मिल ही गई।  पुलिस के अनुसार पता लगा कि अभियुक्त अर्जुन यादव पुत्र अभय राज यादव अपने साथी अनिल कुमार यादव पुत्र लाल जी यादव निवासी नदिया पार थाना सराय ख्वाजा के साथ इस समय भंडारी स्टेशन पर मौजूद है।   शहर कोतवाल मिथिलेश कुमार मिश्रा अपने सहयोगियों के साथ भंडारी स्टेशन मल गोदाम रोड से गिरफ्तार कर लिया है। इनके साथ वीरेंद्र कुमार सेठ पुत्र स्वर्गीय रामधनी सेठ निवासी ताड़तला को भी गिरफ्तार किया गया है।   अपर पुलिस अधीक्षक नगर बृजेश कुमार गौतम ने बताया कि सर्राफा कारोबारी का पूरा माल पुलिस टीम ने बरामद किया है जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 25 लख रुपए है।  सर्राफा कारोबारी को बुलाकर उसके माल की पहचान कराई गई, वह अपने माल को   पहचान गया है।  


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form