उन्नाव में हादसा में 18 मरे 19 घायल

 

लखनऊ

उन्नाव जिले में रात्रि में सांय कल डबल डेकर बस


और टैंकर के बीच में इतनी भयानक टक्कर हो गई कि मौका पर ही 18 यात्रियों ने दम तोड़ दिया .19 लोग घायल हैं. मृतकों में 14 पुरुष और दो महिलाएं तथा दो बच्चे हैं. यह बस बिहार के सिवान के लिए जा रही थी.

 हादसा लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर बांगरमऊ कोतवाली के पास हुआ टक्कर की भयानकता इतनी थी कि ड्राइवर साइड से बॉडी पूरी तरह से अलग हो गई यात्री बाहर गिर गए उनकी वही मौत हो गई हादसों के वीडियो सामने आए हैं दिख रहा है कि सड़कों पर लाश में बिखरी हुई है पुलिस के अनुसार टक्कर दूध की ओवरटेक दूध के टैंकर को ओवरटेक करने में हुई थी इस दौरान बेकाबू ट्रैक्टर को टक्कर मारते हुए पलट गई बागरमऊ पीएससी पर घायलों को एडमिट कराया है डॉक्टरों ने घायलों को ट्रामा सेंटर लखनऊ भेज दिया है

 प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार 10 लोगों को तो बीच में ही मरे पड़े थे नरेश ने बताया कि मैं खेतों में काम करने जा रहा था तभी तेज आवाज हुई देखा तो बस और ट्रैक्टर की विवरांत हो गई बचाव बचाव चिल्ला रहे थे हादसे को देखते ही हो कांप गई 10 लोगों की लाश सड़क पर पड़ी हुई थी बस पर सवार मोहम्मद उर्स ने बताया कि मैं बिहार के शिवहर का रहने वाला हूं हादसे वक्त सो रहा था तभी जोरदार धमाका हुआ मैं बस की दूसरी साइड में था इसलिए बच गया मेरा हाथ कट गया है घायल प्रदीप ने भी कुछ इसी तरह से अपनी बात बताई प्रशासन ने हेल्पलाइन जारी किया है.



Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form