आतंकी संगठन आईएसआईएस ने अपने मैगजीन ""वॉइस ऑफ खोराशन"" में नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी दी है और केवल नरेंद्र मोदी को ही नही बल्कि भारत मे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ , बजरंग दल , हिंदु युवा वाहिनी , विश्व हिंदू परिषद में जो जो भी हिंदू नेता है और भाजपा में जो भी हिंदुओ के बड़े नेता है सब को जान से मारने की धमकी दी है और इस के साथ ही ये भी कहा है कि भारत मे यह संगठन हिंदुओ का नरसंहार करेगा।
मैगजीन में खुलकर हिंदुओ के नरसंहार की धमकी दी गई है कि वो ये करके रहेंगे और इस के लीये भारत के ही अंदर के मु#$% से कहा गया है कि वो आईएसआईएस के इस काम मे उस का सहयोग करे।
मैगजीन के कवर पेज पर लीखा हैओ मूर्तिपूजक हिंदू राजा तैयार रहो मुहम्मद गजनवी फिर से आ रहा है
मैगजीन में बताया गया है की कैसे कैसे और किस तरह भारत मे हिंदुओ के खिलाफ जिहाद करना है।
बता दु कि आईएसआईएस का लक्ष्य है कि भारत को एक इस्लामिक राष्ट्र बनाना है यानी गजवा ऐ हिन्द करना है
मैगजीन में आतंकी संगठन ने ये भी धमकी दिया है कि वो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत देश को हर प्रकार से चोट पहुंचाएगा। यानी कि देश के (जियोपोलिटिकल ) भू - राजनीतिक हितों पर भी हमला करेगा। यानी कि भारत देश को अंदर और बाहर दोनो तरफ से चोट पहुंचाएगा।
सौजन्य से कोरा
Tags
आतंकी चोराहा