नई दिल्ली
बीजेपी की नेता नवनीत राणा ने एआईएमआईएम के सांसद असदुद्दीन ओवैसी की संसद सदस्यता रद्द करने की मांग की है. इस संबंधन में उन्होंने गुरुवार (27 जून) को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को चिट्ठी लिखी. संसद में शपथ के बाद 25 जून को ओवैसी ने जय फिलिस्तीन कहा था. इसी को लेकर राणा ने सदस्यता रद्द करने की मांग की है.
2019 से 2024 तक महाराष्ट्र की अमरावती सीट से निर्दलीय सांसद रहीं नवनीत राणा ने राष्ट्रपति को लिखी चिट्ठी में कहा, ''असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद से सांसद के तौर पर शपथ लेने के तुरंत बाद लोकसभा सभागृह में उन्होंने जय फिलिस्तीन की घोषणा दी.''
न वनीत राणा ने क्या कुछ कहा?
नवनीत राणा ने कहा, ''फिलिस्तीन विदेश में है, जिसका किसी भी भारतीय नागरिक या भारतीय संविधान से कोई वास्ता नहीं है. भारतीय संविधान के कलम 102 अनुसार कोई भी संसद सदस्य दूसरे किसी भी राष्ट्र के लिये अपनी निष्ठा या दृढता यदि प्रदर्शित करता है, या उसके द्वारा ऐसा कृत्य होता है तो उसकी संसद सदस्यता खारीज की जा सकती है.''
उन्होंने कहा, ''असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण करणे के तुरंत बाद जय फिलिस्तीन का नारा देकर इस राष्ट्र के प्रति अपनी निष्ठा, दृढता एवं लगांव प्रस्तुत किया है जो की संविधान का उल्लंघन है. यह बहुत गंभीर मामला है, देश की आंतरिक सुरक्षा लिए घातक भी सिद्ध हो सकता है.''
अमरावती सीट से बीजेपी उम्मीदवार रहीं राणा ने कहा, ''देश की एकता अखंडता साबित रखना यह प्रत्येक भारतीय नागरिक का कर्तव्य है, संसद सदस्य होने के बावजूद भी असदुद्दीन ओवैसी ने इस बात का सरेआम उल्लंघन किया हैं जो एक तरह का राष्ट्रदोह है.''
नवनीत राणा को इस बार अमरावती सीट से हार का सामना करना पड़ा है. लोकसभा चुनाव के दौरान राणा ने बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता के लिए हैदराबाद में प्रचार भी किया था. तब उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी को लेकर विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा, ''अगर पुलिस को 15 सेकंड के लिए ड्यूटी से हटा दिया जाए, तो भाइयों को पता नहीं चलेगा कि वे कहां से आए और कहां गए.'' इसके बाद ओवैसी ने उन
पर जमकर निशाना साधा.
अब देखना है ओवैसी की सदस्यता रद्द होती भी है?या नहीं.