उत्तर प्रदेश में आनेवाला है नियुक्तियों का मौसम

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ से


वा चयन आयोग और उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के द्वारा एक लाख पदों पर भर्तियो का विज्ञापन इसी वर्ष 2024 में निकाला जाएगा। जिसके लिए मुख्यमंत्री ने निर्देश भी दिए हैं और खाली पदों पर भर्ती हेतु आदेश जारी हो चुका है। एक तरफ उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन आयोग के माध्यम से 15 से 20000 पदों पर नौकरियां निकलने जा रही हैं तो वहीं पर उत्तर प्रदेश में शिक्षक भर्ती के लिए 80000 पदों पर नोटिफिकेशन निकलने जा रहा है। उत्तर प्रदेश में इस समय युवाओं के हितों को ध्यान में रखते हुए सरकार के माध्यम से नई भर्तियों को लेकर लगातार ऐलान किया जा रहे हैं और सभी विभागों के भर्ती बोर्ड व आयोग को यह आदेश दिए जा रहे हैं कि जल्द से जल्द पदों को भरा जाए।

उत्तर प्रदेश में काफी लंबे समय से अभ्यर्थियों की मांग है कि उत्तर प्रदेश में समय-समय पर भर्तियो का नोटिफिकेशन जारी किए जाएं। लेकिन उत्तर प्रदेश में काफी लंबे समय बाद भर्तियो का नोटिफिकेशन आप जारी होने जा रहा हैं जो कि अभ्यर्थियों के लिए काफी बड़ी खुशखबरी है। जिसमें सबसे लंबे समय से इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों का जो इंतजार है वह भी समाप्त होने जा रहा है। 80000 पदों पर प्राथमिक शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी होने का रास्ता साफ हो गया है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में लेखपाल के 8000 से ज्यादा पदों पर भर्तियां होंगी और अन्य और भी भर्तियां आयोग के माध्यम से की जाएंगी। पूरी जानकारियां बताइ गयी हैं।

UPSSSC आयोग इन पदों पर करेगा भर्तियां

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से लोअर पीसीएस भर्ती का विज्ञापन जारी किया जाएगा। इसके अलावा उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा आयोग के द्वारा लेखपाल भर्ती का विज्ञापन 5000 से ज्यादा पदों पर जारी किया जाएगा और ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी के 2500 पदों पर विज्ञापन जारी होगा। इसके अलावा उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग जूनियर असिस्टेंट के 4 से 5000 पदों पर विज्ञापन जारी करेगा। अन्य और भी विज्ञापन है जो कि आयोग के माध्यम से जारी किए जाने हैं। आयोग को शासन स्तर के माध्यम से निर्देश मिल चुके हैं कि आयोग जल्द से जल्द भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाये और खाली पदों को भरे। मुख्यमंत्री स्तर से यह काफी बड़ी खबर देखने को मिल रही है कि समस्त विभागों के अध्यक्षों के साथ मुख्यमंत्री के द्वारा मीटिंग की गई और निर्देश दिए गए कि खाली पदों का विज्ञापन जारी किया जाए।

उत्तर प्रदेश में लोकसभा की आदर्श आचार संहिता समाप्त हो चुकी है। आदर्श आचार संहिता समाप्त हो जाने के बाद अब भर्तियो पर लगातार कड़े फैसले शासन स्तर के माध्यम से देखे जा रहे हैं और युवाओं के लिए रोजगार की बातें शासन स्तर पर की जा रही हैं। आप सभी को बता दिया जाता है उत्तर प्रदेश में रोजगार का मुद्दा लंबे समय से हावी था और भर्तियां समय से न निकलने की वजह से अभ्यर्थी में काफी नाराजगी थी। जिसका असर लोकसभा चुनाव में देखने को मिला है। इस वजह से उत्तर प्रदेश में अब सरकार के माध्यम से लगातार युवाओं के पक्ष में फैसले लिए जा रहे हैं और नई भर्तियों के विज्ञापन जारी किए जाने के आदेश भी सभी भर्ती बोर्डो व अयोग को दे दिए गए हैं।

यूपी में 80000 पदों पर प्राथमिक शिक्षक भर्ती

वहीं पर मुख्यमंत्री योगी आदिनाथ के माध्यम से भर्तिया शुरू करने का निर्देश दे दिया गया है और शिक्षा सेवा आयोग से खाली पदों का ब्यौरा भी तलब कर लिया गया है उत्तर प्रदेश के प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक के काफी ज्यादा पद रिक्त है। 5 वर्षों से भर्तियां ना आने की वजह से काफी ज्यादा पद भी रिक्त हो गए हैं। वर्ष 2018 में 69000 सहायक अध्यापकों की भर्ती का विज्ञापन घोषित किया गया था। इसके बाद से अभी तक सहायक अध्यापक की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया। प्रत्येक वर्ष सरकारी टीचर रिटायर भी हो रहे हैं लेकिन पदों पर भर्तियां ना होने की वजह से पदों की संख्या काफी अधिक बढ़ गई है। पहले यह खाली पदों की संख्या 51112 थी। लेकिन अब अभ्यर्थियों का यह दावा है कि जिस तरह से सरकारी टीचर रिटायर हो रहे हैं आप पदों की संख्या 80000 के ऊपर हो चुकी है। ऐसे में अभ्यर्थियों में एक उम्मीद जग चुकी है कि उत्तर प्रदेश में जल्द प्राथमिक शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी होने जा रहा है। क्योंकि इस समय प्राथमिक शिक्षक भर्ती का मुद्दा उत्तर प्रदेश में काफी छाया हुआ है।

यूपी शिक्षा सेवा चयन आयोग जल्द होगा सक्रिय

उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग जल्द ही सक्रिय होगा। क्योंकि बिना आयोग के सक्रिय हुए भर्तियो पर कार्य नहीं शुरू हो सकेगा। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग का गठन तो हो चुका है। लेकिन शिक्षा सेवा चयन आयोग में भी अधिकारियों की नियुक्ति नहीं की गई है। अधिकारियों की नियुक्ति इसी जून महीने में हो जाएगी और भर्तियो पर कार्य भी इसी जून महीने से शुरू हो जाएगा और खाली पदों का जो डाटा शिक्षा सेवा चयन आयोग से तलब किया गया है। 8 जून तक शिक्षा सेवा चयन आयोग को खाली पदों का ब्यौरा शासन स्तर को भेजना होगा। उत्तर प्रदेश में डीएलएड 17 बैच एक भी प्राथमिक शिक्षक भर्ती का विज्ञापन नहीं जारी किया गया है जितने भी बच अभी तक है से एक भी प्राथमिक शिक्षक भर्ती देखने को नहीं मिली है।जिस वजह से यह बेरोजगार अभ्यर्थी अब शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form