रेलवे ट्रैक पार करते युवक की ट्रेन से कटकर मौत

  रेलवे ट्रैक पार करते युवक की ट्रेन से कटकर मौत


 जौनपुर। 
जलालपुर  थाना क्षेत्र के वाराणसी- लखनऊ रेल प्रखंड मार्ग पर सरकोनी रेलवे स्टेशन क्षेत्र के अंतर्गत रविवार की सुबह में एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई। बताते है कि 36 वर्षीय राजकुमार चैहान पुत्र स्व0 उमानाथ चैहान निवासी कादीपुर थाना जलालपुर जनपद जौनपुर अपने घर  से दवा लेने के लिए सरकोनी बाजार के लिए जा रहे थे कि रेलवे फाटक बन्द होने के कारण राजकुमार चैहान फाटक के कुछ दूर से रेलवे ट्रैक को पार कर रहे थे कि वाराणसी से जौनपुर जा रही ट्रेन की चपेट में आ जाने से घटना स्थल पर ही मौत हो। 
इस घटना की सूचना स्टेशन मास्टर शिवशंकर यादव ने जी आर पी , आर पी एफ को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची आर पी एफ, और जी आर पी पुलिस   घटना स्थल के मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया।   मृतक राजकुमार चैहान रोजी रोटी के सिलसिले में अपने घर रायपुर छत्तीसगढ़ में रह कर मजदूर करते थे । और जबकि सात माह से बीमारी भी चल रहें थे । वहां पर ठीक न होने के कारण   इलाज के लिए अपने घर कादीपुर दो दिन पहले आये थे । उसके दो बच्चे हैं जिसमें एक लड़का और एक लड़की है   पत्नी तारा देवी का रो रोकर बुरा हाल है ।   राजकुमार चैहान की मां का आंसू उनके आंखों से रुकने का नाम नहीं ले रहा है। मृतक राजकुमार के मां कहना है कि मेरा बेटा ही मेरे बुढ़ापे का लाठी का सहारा था।
फोटो 01जेएनपी।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form