पाच बच्चो की मां को शादी के नाम पर ले गए वापसी में सामूहिक दुष्कर्म के बाद गला दबाया,मार कर फेंक दिया

 भोपाल

अजब गजब घटनाएं समाज में भर्ती रहती है मध्य प्रदेश में पांच बच्चों की एक मां को जिन लोगों ने शादी करने के लिए अपने साथ यात्रा कारण वापस लौटते समय उन्हीं लोगों ने महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद लास्ट मारकर फेंक दिया घटना रतलाम जिले की है पुलिया के नीचे वाली महिला के हाथ भरी लाश के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है .

महिला के पति का निधन हो चुका था और उसके पांच बच्चे थे दूसरी शादी करने के लिए दो आरोपित महिला को साथ ले गए लड़के की उम्र कम होने पर रिश्ता नहीं जम पाया वापस लौटते समय महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया घटना कितनी हृदय विधायक और शर्मनाक है के मुंह पर लाने में भी कष्ट होता है पर समाचार है तो समाचार लिखना ही पड़ेगा समाज में इस तरह के विकृतियों फैल रही हैं इन पर विकृत मानसिकता वालों के लिए लगाम लगाने की आवश्यकता है.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form