कांग्रेस के सभी 99 सांसदों की सदस्यता रद्द करने की याचिका दाखिल कर दी गयी है ।
आरोप : कांग्रेस ने गारंटी कार्ड के जरिए भ्रम फैलाया। जनता को पैसे का लालच देकर वोट लिया।
जिसे चुनाव ख़त्म होने के बाद कांग्रेस पूरा ना कर सकी
वोट के बदले 1 लाख सालाना और 8500 रुपये प्रति माह देने का कांग्रेस ने चुनाव में किया था वादा।
अब कोर्ट ने जैसे पतंजली को भ्रमक विज्ञापन के मामले में सजा दी थी उसी प्रकार खटा खट पार्टी के मुखिया पर भी भ्रमक विज्ञापन के आरोप लग गये है
सेक्शन 123 के तहत ये "नोट फ़ॉर वोट" का मामला है।