जिसने अयोध्या में गोली चलवाया,उसी को अयोध्या ने सरताज बनाया

 

अयोध्या

अयोध्या जीतने वाले अवधेश कौन हैं? अखिलेश के बगल साथ वाले मुलायम के शिष्य, जो राम मंदिर पर भारी पड़ गये.

अयोध्या

भव्य राम मंदिर निर्माण और अभूतपूर्व विकास के बावजूद फैजाबाद सीट सपा जीत गई है। समाजवादी प्रत्याशी अवधेश प्रसाद की चर्चा तेज है, जिन्होंने भाजपा के सिटिंग सांसद लल्लू सिंह को हराकर जीत दर्ज कर ली है। मुलायम सिंह यादव के शिष्य रहे अवधेश विधानसभा में अखिलेश यादव के बगल में ही बैठते हैं।एक तरह से मुलायम परिवार का खड़ाऊ लेकर चलने वाला आदमी आज अयोध्या का सांसद होगया है . यही काल की नियति है.राम, भरत,सीता,हनुमान  ही नही राजा हरिश्चंद्र को भी नही बक्सा अयोध्या ने,अयोध्या का असली नाम आयुध्या नहीं अपितु युद्या होना चाहिए,यद्यपि लोकतंत्र में भावुकता का स्थान नहीं फिर भी अरबों का विकास अयोध्या ने नकारा नरकीयता को स्वीकारा,यह चिंता और अब चिंतन का विषय है,500 सालो से उपहासित समाज को मंदिर का अवदान देने  देने वाले को त्रासद झटका दे कर अपना उपहास जो उड़ावाये वह है अयोध्या.




Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form