डीएम साहब यही मिलेंगे ! जब बच्चों ने अधिकारियों से पूछा तो सब रह गए दंग
आगरा
बुधवार तकरीबन 12:00 बजे दो बच्चे हाथ में सफेद कागज लेकर जिला मुख्यालय स्थित डीएम ऑफिस में दाखिल होते हैं .12 और 13 साल के दो बच्चे कमरे में घुसते ही पूछते हैं कि डीएम साहब यहीं बैठते हैं. पता चला कि आज DM साहब बाहर हैं. सामने अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय सतीश कुशवाहा सुनवाई कर रहे थे. ACM के सामने पहुंचकर एक बच्चे ने कहा कि अंकल मेरा नाम पीयूष है और ये मेरा भाई विनय है. हम शिकायत लेकर आए हैं. यह सुनकर सभी लोग हैरान रह गए. पूछने पर बताया हमारा गांव सुचेता (पथौली) है. वहां पर लगभग 100 साल पुराना तालाब है. तालाब पर कुछ लोग मिट्टी डालकर उसे पाट कर कब्जा कर रहे हैं .अगर तालाब पर कब्जा हो गया तो वर्षा का पानी भरेगा और उसमें गंदगी और मच्छर पैदा होंगे .बच्चों की हिम्मत देखकर अधिकारी भी दंग रह गए.