दशम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिला सहकारी बैंक बस्ती परिसर में हुआ योग प्रोटोकॉल का अभ्यास।
बस्ती। 21 जून।
जिला सहकारी बैंक बस्ती के अध्यक्ष श्री राजेंद्र तिवारी जी की अगवाई में बैंक परिसर में गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी योग महोत्सव का आयोजन हुआ ।कुशल योग शिक्षक बृजेश प्रताप सिंह मुन्ना ने उपस्थित जनमानस को योग प्रोटोकॉल के अनुसार योग व्यायाम का अभ्यास कराया। और कहा की राष्ट्रीय ,अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न प्रयोजनों को लेकर दिवसों की घोषणा यह सिद्ध करती है कि हमारे समाज जीवन में व दैनिक जीवन में इस दिवस विशेष का बड़ा महत्व है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन पूरे विश्व में योग के प्रति जागरण और आकर्षक के लिए किया जाता है ।जिन्होंने अब तक योग को अपनी दिनचर्या में शामिल नहीं किया है वह आज से ही योग अपनी दिनचर्या में शामिल कर सुखी व निरोगी जीवन बनाने को अग्रसर हों।
अपने उद्बोधन में श्री राजेंद्र नाथ तिवारी जी ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला सहकारी बैंक समिति व बैंक के कर्मचारी योग महोत्सव का आयोजन कर समाज के प्रति अपने कर्तव्य का पालन का एक अकिंचन प्रयास करती है। हमारे इस छोटे से प्रयास से हम जिनके भी जीवन में योग शामिल कर सके वही इस आयोजन की सार्थकता है। योग महोत्सव के अवसर पर बैंक के महाप्रबंधक पी गौतम ने योग शिक्षक बृजेश सिंह मुन्ना व पतंजलि योग समिति के राज्य कार्यकारिणी समिति के सदस्य सुभाष शुक्ला वा डा प्रवेश कुमार,का सम्मान पत्र व अंग वस्त्र भेंट कर विगत कई वर्षों से सहकारी बैंक परिसर में आयोजित होने वाले योग महोत्सव में इन लोगों की सकारात्मक भूमिका का धन्यवाद ज्ञापन किया। वरिष्ठ प्रबंधक रत्नेशपाल,अमित प्रबोध,रवि सिंह,विक्रम सिंह,संजय सिंह आचार्य सूर्य प्रकाश शुक्ल, डा प्रवेश कुमार कार्यक्रम में विश्वनाथ पांडे, सिंह , विश्वास सहित कई दर्जन लोगों ने सहभाग किया.