बस्ती
दानवीर भामाशाह की जयंती पर डीएम सभागार में शिक्षा, योग और व्यापार के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए जिलाधिकारी बस्ती द्वारा ओम प्रकाश आर्य को सम्मानित किया गया है। उनकी अनुपस्थिति में यह सम्मान उनके प्रतिनिधि योग शिक्षक गरुण ध्वज पाण्डेय को प्रदान किया गया।
इस अवसर पर योग शिक्षक गरुण ध्वज पाण्डेय ने जिलाधिकारी महोदय को सत्यार्थ प्रकाश भेंट किया।ज्ञात हो कि ओम प्रकाश आर्य भारत स्वाभिमान ट्रस्ट यूनिट बस्ती के जिला प्रभारी के साथ साथ आर्य समाज, आर्य वीर दल और उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल से बस्ती मण्डल का भी दायित्व निर्वहन कर रहे हैं। अधिकारियों द्वारा उनके उत्कृष्ट कार्यों की सराहना की गई। इस अवसर पर भारत स्वाभिमान, पतंजलि योग समिति आर्य समाज और व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने उन्हें हार्दिक बधाई दी जिसमें आनन्द राजपाल, सूर्य कुमार शुक्ल, सुनील गुप्ता, अदालत गुप्ता, डा वीरेन्द्र त्रिपाठी, काजू श्रीवास्तव, प्रेम अग्रवाल सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।