कानपुर में लावारिश लाशों से पटा पोस्टमॉर्टम हाउस

 कानपुर: 

ऐसा शायद ही पहले हुआ हो. कानपुर शहर में जगह-जगह मिल रहीं लावारिस लाशों से पोस्टमार्टम हाउस फुल हो गया है. नौबत यह है कि शवों को रखने के लिए अतिरिक्त जगह मांगी जा रही है. शिनाख्त न होने की वजह से 72 घंटे तक इनको रखना मजबूरी है, इससे हालात और खराब हो रहे हैं. हर तरफ दुर्गंध फैली है. पुलिस का कहना है कि इन लाशों की पहचान कराई जा रही है. इसके पीछे की जो वजह सामने आई, उसने हैरान कर दिया है.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form