पूर्वांचल के अप्रतिम चिकित्सक डा वाई डी सिंह , जिनका पुण्य स्मरण दिवस 15 जून है

 पूर्वांचल के अप्रतिम चिकित्सकीय योद्धा ,बाल रोग विशेषज्ञ,प्रो वाई डी सिंह का नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं,


उपनिषदों के ध्येय वाक्य अहर्निश्म सेवामहे  का सिद्धांत पालन करते रहे.निष्कलुष जीवन,बेबाक चिंतन निडर,सेवाभावी व्यक्तित्व के धनी डा वाई डी सिंह गोरखपुर मेडिकल कालेज की शाख और बालरोग विज्ञान की अपने समय की नाक रहे,

लगभग 4 दशक  से ऊपर की सेवा देने वाले डा सिंह का बस्ती से अच्युत नाता था.जन्मभूमि बस्ती और कर्म भूमि गोरखपुर समान रुपए दोनो जिलों से सम्मान पाते थे.यद्यपि मेरा संबंध बहुत पुराना नहीं था पर लोक सभा चुनाव में उन्होनेबस्ती में खूब सम्मान अर्जित किया. पर जीत से  दूर रहे.पर हार के बाद कोई प्रत्याशी बकाया भुगतान से परहेज करता है,पर डा साहब ने चुनाव का एक एक पैसा सबका चुकता किया.

जोभी उनसे मिला उसे इतना आत्मीय संतोष होता था की मानो डॉक्टर उन्ही को सर्वाधिक सम्मान व मान देते रहे.आज वे हमारे बीच नहीं है पर उनकी सेवा धर्मी सोच,विचार और सज्जनता  सदा याद रहेगी.उनका यश :कायी  शरीर अब हमारे बीच नहीं है,पर उनका स्मरण हम सब के मानस  पटल पर सदैव पाथेय का काम करेगा. आज  15 जून को उनकी पुण्य तिथि पर हम पुण्यश्लोक डा सिंह की आत्मा के प्रति सम्मान सहित श्रद्धावंत हो नमन करते है.उनका परिवार,परिजन और स्मृतियां  हमारे लिए ध्रुव नक्षत्र की तरह मार्गदर्शन करती रहेंगी.

ओम शांति:!!!


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form